मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं

पचरुखी . बीडीओ डॉ संजय कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि पिछले एक नवंबर से विभिन्न पंचायतों में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज व हटाने के साथ-साथ नाम सुधारने का कार्य किया जा रहा है,जो आगामी एक दिसंबर तक चलेगा़ कार्यालय अवधि में मतदाता अपने मतदान केंद्र के बीएलओ या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

पचरुखी . बीडीओ डॉ संजय कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि पिछले एक नवंबर से विभिन्न पंचायतों में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज व हटाने के साथ-साथ नाम सुधारने का कार्य किया जा रहा है,जो आगामी एक दिसंबर तक चलेगा़ कार्यालय अवधि में मतदाता अपने मतदान केंद्र के बीएलओ या सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सहबीडीओ के कार्यालय के पास प्रपत्र-6,6 (क), 7, 8 एवं 8 (क) जमा कर इसका प्राप्ति रसीद बारह अंक का प्राप्त कर सकते हैं़ बीडीओ ने कहा कि 18 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति प्रपत्र- 6 में रंगीन फोटो के साथ आवेदन दें. वहीं ऑन लाइन भी आवेदन जमा करने का प्रावधान है़

Next Article

Exit mobile version