छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज
बड़हरिया (सीवान): थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी निशात प्रवीन ने सुबहानी हवारी के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि जब वह साइकिल से कोचिंग करने जा रही थी , तभी रास्ते में हवारी ने पकड़ी नहर पर घेर कर जबरन पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले […]
बड़हरिया (सीवान): थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी निशात प्रवीन ने सुबहानी हवारी के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि जब वह साइकिल से कोचिंग करने जा रही थी , तभी रास्ते में हवारी ने पकड़ी नहर पर घेर कर जबरन पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाने का प्रयास करने लगा. उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग आये तो हवारी भाग गया. ज्ञात हो कि वह जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. वहीं आरोपी सुबहानी की मां खैतुन निशा ने प्रभारी मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में परिवाद दायर कर निशात प्रवीन ,रौशन तारा खातून ,परवेज आलम, गुडडृ हवारी सेराजुद्दीन शहाद हसैन और अली शेख को आरोपित किया है. आरोप लगाया है सभी ने उसके पुत्र का अपहरण हत्या करने के नीयत से कर लिया है.