सीवान : जिले के लोगों के लिए अब एक राहत भरी खबर है.अब तक जिले में सरकारी स्तर पर किडनी के उपचार के लिए कोई इंतजाम न होने से मरीजों को बाहर का चक्कर लगाना पड़ता था. साथ ही बड़ी रकम भी मरीजों को खर्च करना पड़ता था.अब नयी व्यवस्था कार्यरूप में आ जाने के बाद यह सुविधा शुरू हो जायेगी.
सदर अस्पताल में किडनी के इलाज के लिए संेटर की स्थापना को शासन से हरी झंडी मिलते ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए एक पखवारा पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का दौरा किया. केंद्र स्थापना के लिए प्रारंभिक तौर पर टीवी केंद्र को चुना गया है.जहां सभी आवश्यक उपकरण लगाये जायेंगे.
केंद्र के चालू हो जाने पर मरीजों की किडनी के इलाज के साथ डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसके लिए उन्हें पटना व गोरखपुर समेत अन्य बड़े शहरों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. यह सेवा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में होगी.
बदले में 1200 रुपये शुल्क लिये जायेंगे.जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इस सुविधा के लिए बड़ी रकम देनी होती है. सदर अस्पताल मंे किडनी के इलाज के लिए सेंटर खोले जाने की शासन से अनुमति मिल गयी है. टीम ने इसके लिए निरीक्षण भी किया है.जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जायेगी. ठाकुर विश्वमोहन डीपीएम,जिला स्वास्थ्य समिति,सीवान