पटना के महाधरना में राजद कार्यकर्ताओं से चलने का आह्वान

फोटो-06-बैठक करते राजद कार्यकर्तासीवान.शुक्रवार को राजद की जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में आगामी चार दिसंबर को पटना में आयोजित महा धरना की तैयारी पर विचार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित जेपी गोलंबर पर यह धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 6:02 PM

फोटो-06-बैठक करते राजद कार्यकर्तासीवान.शुक्रवार को राजद की जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में आगामी चार दिसंबर को पटना में आयोजित महा धरना की तैयारी पर विचार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित जेपी गोलंबर पर यह धरना आयोजित की गयी है. जिसमें जिले से अधिक -से- अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है. बैठक में जिलाध्यक्ष परमात्मा राम,मानिक चंद्र राय,लीलावती गिरि,कृष्णा देवी,नंदलाल यादव,मुन्ना वर्मा,उमेश कुमार,रंजीत यादव,अशोक राय,नंदजी राम,लालबाबू चौधरी,भोला चौधरी,राजेंद्र गुप्ता,रामध्यान यादव,एसबी राय,डब्ल्यू खान,संजय सिंह,अलगू सिंह, ओमप्रकाश यादव,फजलुद्दीन,रामदेव राम,धनंजय कुशवाहा,बंगाली प्रसाद,शंभू गुप्ता,रामायण चौधरी,बाबुउद्दीन आजाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version