नाराज उप प्रमुख ने की इस्तीफे की पेशकश
बड़हरिया(सीवान).नियमानुसार बीडीसी की बैठक न बुलाये जाने का आरोप लगाते हुए उप प्रमुख फहीम आलम ने इस्तीफे की पेशकश की है. सोमवार को 14 सदस्यों ने बीडीओ को पत्रक सौंप कर अविलंब बैठक बुलाने की मांग की. इसका हवाला देते हुए उप प्रमुख ने कहा कि दो माह पर बैठक बुलाना अनिवार्य है, लेकिन तीन […]
बड़हरिया(सीवान).नियमानुसार बीडीसी की बैठक न बुलाये जाने का आरोप लगाते हुए उप प्रमुख फहीम आलम ने इस्तीफे की पेशकश की है. सोमवार को 14 सदस्यों ने बीडीओ को पत्रक सौंप कर अविलंब बैठक बुलाने की मांग की. इसका हवाला देते हुए उप प्रमुख ने कहा कि दो माह पर बैठक बुलाना अनिवार्य है, लेकिन तीन माह से अधिक का वक्ता बैठक बिना गुजर चुका है.उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में बैठक अगर नहीं बुलायी जाती है तो हम इस्तीफा दे देंगे.