मुख्यमंत्री का स्वयंसेवकों ने फूंका पुतला

फोटो-14-पुतला दहन करते सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्तासीवान.शुक्रवार को नगर के जेपी चौक पर मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ द्वारा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारी सरकार द्वारा पूर्व में आश्वासन के बाद भी मानदेय का भुगतान न किये जाने के प्रति आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.आक्रोशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:02 PM

फोटो-14-पुतला दहन करते सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्तासीवान.शुक्रवार को नगर के जेपी चौक पर मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ द्वारा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारी सरकार द्वारा पूर्व में आश्वासन के बाद भी मानदेय का भुगतान न किये जाने के प्रति आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.आक्रोशित सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने शहर में पहले जुलूस निकाला तथा इसके बाद पुतला दहन किया.प्रदर्शनकारियों ने सभा करते हुए कहा कि कहा कि मांगों के समर्थन में हमलोगों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.इसी क्रम में 27 नवंबर को समाहरणालय में धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष टिंकु कुमार,नवीन कुमार पांडे,कुंदन कुमार सिंह,रंजीत यादव,संजय राम,कमलेश कुमार,संजय सिंह,अभिजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version