हादसा.प्लाई दुकान में भीषण अगलगी आरा मशीन व पांच लाख की लकड़ी जल कर नष्ट

फोटो-09 -आग में जल कर राख हो चुकी दुकानसीवान: तेलहट्टा बाजार स्थित एक आरा मशीन व प्लाई की दुकान में शुक्रवार की रात आग लग जाने से लगभग पांच लाख से अधिक की लकड़ी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. दुकानदार के मुताबिक किसी ने आपसी रंजिश को लेकर दुकान में आग लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

फोटो-09 -आग में जल कर राख हो चुकी दुकानसीवान: तेलहट्टा बाजार स्थित एक आरा मशीन व प्लाई की दुकान में शुक्रवार की रात आग लग जाने से लगभग पांच लाख से अधिक की लकड़ी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. दुकानदार के मुताबिक किसी ने आपसी रंजिश को लेकर दुकान में आग लगा दी. इस मामले में पुलिस को कोई आवेदन नहीं मिला है.नगर थाना क्षेत्र के बैलहट्टा निवासी मो.सादाव जावेद की तेलहट्टा बाजार में प्लाई की दुकान व आरा मशीन है.अन्य दिनों की तरह सादाव रात मंे दुकान बंद कर अपने घर चला गया.इस बीच, रात तकरीबन एक बजे अचानक दुकान से आग की लपटें उठती देख अफरा -तफरी मच गयी.वहां बगल में मौजूद एक लॉज के लड़कों को इसकी जानकारी हुई, तो वे आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वहां रखी गयी प्लाई तथा अन्य लकडि़यां जल गयीं. साथ ही आरा मशीन भी आग के चपेट में आ गया.उधर, किसी ने इसकी सूचना दुकानदार सादाव को दी.दुकानदार के मुताबिक दुकान में करीब पांच लाख की लकड़ी थी, जो जल कर पूरी तरह नष्ट हो गयी. दुकान मालिक के अनुसार, आपसी रंजिश को लेकर किसी ने आग लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version