पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

फोटो:- 01 शपथ लेते अध्यक्ष व सदस्यजीरादेई(सीवान): प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवल किशोर रजक नें रविवार को ठेपहा पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसमें अध्यक्ष भृगु नाथ प्रसाद, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार, कवनोद कुमार, जय प्रकाश प्रसाद, तारकेश्वर कुमार, संतोष गोड़, शारदा देवी, धनवती देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:01 PM

फोटो:- 01 शपथ लेते अध्यक्ष व सदस्यजीरादेई(सीवान): प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवल किशोर रजक नें रविवार को ठेपहा पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसमें अध्यक्ष भृगु नाथ प्रसाद, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार, कवनोद कुमार, जय प्रकाश प्रसाद, तारकेश्वर कुमार, संतोष गोड़, शारदा देवी, धनवती देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीसीओ श्री रजक ने बताया कि बिहार सहकारिता अधिनियम नियमावली के तहत सरकार के आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए अपनी समिति की उन्नति व विकास के लिए सभी सदस्य सतत प्रयास करेंगे. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने अध्यक्ष व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता किसानों के लिए वरदान हैं. जरूरत इस बात की हैं कि सभी सदस्य कर्तव्य निष्ठ होकर पैक्स के कार्यों का निष्पादन करें. इस मौके पर मैनेजर राय, रघुनाथ चौधरी,हेेमंत कु मार सिंह, चंद्रिका यादव, ज्योतिश्वर भारती, रामनरेश राय, कमल गोड़, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, रामेश्वर सिंह, फुल कुमारी व आशा देवी आदि उपस्थित रही..

Next Article

Exit mobile version