सड़क दुर्घटना में मौत के सूचना पाकर परिवार में मचा कोहराम
भगवानपुर हाट. मलमलिया-छपरा एनएच-101 पर चोरौली मोड़ के पास ट्रक से दब कर हुई मौत की सूचना पर मृतक खेदन महतो के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक खेदन महतो की पत्नी राजपति देवी दहाड़ मार कर रोने में रह रह कर बेहोश हो जाया करती थी. मृतक के […]
भगवानपुर हाट. मलमलिया-छपरा एनएच-101 पर चोरौली मोड़ के पास ट्रक से दब कर हुई मौत की सूचना पर मृतक खेदन महतो के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक खेदन महतो की पत्नी राजपति देवी दहाड़ मार कर रोने में रह रह कर बेहोश हो जाया करती थी. मृतक के तीन बेटियां बिरांती देवी, प्रभा देवी व बिंदा देवी तीनों मायके में ही थी. वहीं मुहल्ले के लोग मृतक के पत्नी राजपति देवी को संभालने में लगे थे. सभी के आंखों से आंसू छलक रहे थे. बावजूद इसके लोग बेटियां व पत्नी को समझाने बुझाने में लगे थे.