दमन विरोधी दिवस पर निकला विरोध मार्च
सीवान : दिल्ली की कांग्रेस सरकार देश में काले कानूनों के माध्यम से गरीबों के अधिकारों का हनन कर रही है, वहीं बिहार की नीतीश सरकार के द्वारा पूरे सूबे में अघोषित रूप से आपातकाल लगा कर गरीबों, आदिवासियों व छात्रों का नरसंहार किया जा रहा है. ये बातें इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा […]
सीवान : दिल्ली की कांग्रेस सरकार देश में काले कानूनों के माध्यम से गरीबों के अधिकारों का हनन कर रही है, वहीं बिहार की नीतीश सरकार के द्वारा पूरे सूबे में अघोषित रूप से आपातकाल लगा कर गरीबों, आदिवासियों व छात्रों का नरसंहार किया जा रहा है.
ये बातें इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा ने बुधवार को इनौस द्वारा आयोजित दमन विरोधी दिवस के अवसर पर कहीं. गौरतलब हो कि बुधवार को इनौस ने आपातकाल दिवस को दमन विरोधी दिवस के रूप में मनाया.
इस मौके पर इनौस के सकैड़ों कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर शहर में एक विरोध मार्च निकाल कर जेपी चौक पर एक सभा आयोजित की. सभा को संबोधित करते हुए इनौस नेता योगेंद्र यादव व आइसा जिला जयशंकर कुमार ने कहा कि भाकपा माले द्वारा 27 जून को आहूत बिहार बंद का इनौस और आइसा समर्थन करेगा. इस मौके पर जीशान अंसारी, सुजीत कुशवाहा, राजकुमार ठाकुर, सुदामा यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.