पार्टी को धारदार बनाने के लिए आरजेडी की बैठक
तरवारा(सीवान): जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के हरदियां पंचायत के बैशाखी बाजार में आरजेडी कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता असगर अली उर्फ लड्डु मियां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आरजेडी प्रत्याशी अधिवक्ता मो. मोबीन ने कहा कि पार्टी के जनाधार को मजबूत और धारदार बनाने […]
तरवारा(सीवान): जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के हरदियां पंचायत के बैशाखी बाजार में आरजेडी कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता असगर अली उर्फ लड्डु मियां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आरजेडी प्रत्याशी अधिवक्ता मो. मोबीन ने कहा कि पार्टी के जनाधार को मजबूत और धारदार बनाने के लिए हर जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है. उन्होंने आगामी चार दिसंबर को गांधी मैंदान के जेपी गोलंबर पर आयोजित महा धरना को सफल बनाने का आह्वान किया गया. इस मौके अनवर अली,फजलुद्दीन अहमद,धर्मेंद्र तिवारी,शंभु तिवारी,गजाधर सिंह,ललन यादव व शंकर तिवारी आदि मौजूद थे. इस मौके पर लीलावती गिरि,रामाशंकर निषाद,ऐहतेशामुल हक सिद्दीकी, इस्लाम कुरेशी,ललन यादव,मो. मुश्ताक समेत कई लोग उपस्थित थे.