धर्म संसद में भाग लेंगे देश के साधु-संत

सीवान: सामाजिक संगठन संस्कार सुधा द्वारा बड़हरिया के श्री राम जानकी मठ परिसर में विराट संत सम्मेलन सह धर्म संसद का आयोजन किया गया है. चार से छह दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में चारों धामों के शंकराचार्य, देश के सभी 12 जगतगुरु, 24 महामंडलेश्वर,साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपाल जी महाराज,आखड़ा परिषद् के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:01 PM

सीवान: सामाजिक संगठन संस्कार सुधा द्वारा बड़हरिया के श्री राम जानकी मठ परिसर में विराट संत सम्मेलन सह धर्म संसद का आयोजन किया गया है. चार से छह दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में चारों धामों के शंकराचार्य, देश के सभी 12 जगतगुरु, 24 महामंडलेश्वर,साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपाल जी महाराज,आखड़ा परिषद् के सचिव कोतवाल जी महाराज,चिदानंद जी महाराज,उपाख्यमुनि जी महाराज,केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती सहित देश के कई साधु -संतों ने कार्यक्रम में भाग लेने की अपनी सहमति दी है.संस्कार सुधा के जिला अध्यक्ष अनुरंजन मिश्र ने बताया कि विश्व पटल पर व्याप्त आतंक,असंतोष,अराजकता,आदि समस्याओं के समाधान व पूर्व के रामराज की सुखद स्थापना के लिए धर्म संसद का आयोजन किया गया है. मौके पर संस्कार सुधा के युवा जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version