फोटो-26-मृत श्रीकांत के रोते बिलखते परिजन.सीवान. भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय के घर जहां मंगल गीत गाये जा रहे थे, वहां अब मातमी सन्नाटे के बीच रह-रह कर चीख-पुकार सुनायी पड़ रही है. अपने बेटी के हाथ पीला करने की तैयारी में जुटे श्रीकांत की दरिंदों ने जान ले ली. होनी को यही मंजूर था कि हल्दी के रस्म के दिन पिता की अरथी उठी. भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की बेटी कुमारी सुनंदा उर्फ सोनल की शादी एक दिसंबर को तय थी, जिसकी तैयारी में पिता श्रीकांत जुटे थे. रात दस बजे श्रीकांत शादी का कार्ड बांट कर ही अपने घर लौट रहे थे. उस दौरान ही हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी. उसकी सूचना घर पहुंचते ही बेटी की शादी को लेकर गाये जा रहे मंगल गीत की जगह चीख-पुकार मच गयी. हर कोई घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक दौड़ पड़ा. ठंड में भी देर रात तक अपने साथी का हाल जानने के लिए लोग डटे रहे. दूसरे दिन दोपहर बाद श्रीकांत का शव अंत्येष्टि के लिए जब दरवाजा से उठा, तो हर किसी की आंखें छलक उठीं. घर पर रह-रह कर श्रीकांत की बेवा नगर पार्षद सुनीता देवी तथा बेटी सोनल, बेटा सत्यम समेत अन्य परिवार के सदस्यों के रोने की आवाज सुनायी पड़ रही थी. रिश्तेदार व अन्य लोग ढाढ़स बंधा रहे थे. हत्या की खबर सुन कर सोनल की पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया, जहां शादी तय हुई थी, वे लोग भी दौड़े चले आये. उसके होनेवाले ससुर अशोक बाबू सर्राफ घर वालों को ढाढ़स बंधाते हुए बार-बार बिलख पड़े. इस घटना के बाद दोनों घरों में शहनाई की गूंज के बजाय अब खामोशी छा गयी है.
बेटी की डोली के पहले उठी पिता की अरथी
फोटो-26-मृत श्रीकांत के रोते बिलखते परिजन.सीवान. भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय के घर जहां मंगल गीत गाये जा रहे थे, वहां अब मातमी सन्नाटे के बीच रह-रह कर चीख-पुकार सुनायी पड़ रही है. अपने बेटी के हाथ पीला करने की तैयारी में जुटे श्रीकांत की दरिंदों ने जान ले ली. होनी को यही मंजूर था कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement