नरहन मंे पैक्स गोदाम का हुआ उद्घाटन
फोटो 19- फीता काट कर उदघाटन करते को- ऑपरेटिव बैंक अध्यक्षरघुनाथपुर . को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को नरहन पैक्स गोदाम का उद्घाटन फीता काट कर किया. 13 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बना गोदाम पैक्स के अनाज भंडारण के लिए उपयोगी होगा. उन्होंने कहा […]
फोटो 19- फीता काट कर उदघाटन करते को- ऑपरेटिव बैंक अध्यक्षरघुनाथपुर . को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को नरहन पैक्स गोदाम का उद्घाटन फीता काट कर किया. 13 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बना गोदाम पैक्स के अनाज भंडारण के लिए उपयोगी होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य कृषि कार्यों को बढ़ावा देने व किसानांे का उत्थान करने का है. सरकार हर पैक्स को अपना गोदाम बनाने के लिए राशि मुहैया करा रही है. विदित हो कि इसके पूर्व में प्रखंड मुख्यालय के बगल में बने गोदाम की दीवार गिर जाने से सैकड़ों बारी अनाज बारिश में भींग गया था. इसके साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर में करीब 16 लाख की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन किया़ मौके पर सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक चंद्रशेखर सिंह, बीसीओ शिवजी यादव,राजेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सुनील सिंह, श्यामनारायण सिंह, ललितेश्वर सिंह, दीनानाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे.घर से भागी महिला ने अलग रहने का किया फैसला असांव . थाना क्षेत्र के बहादुर पतेजी से तीन दिन पहले घर से भागी तीन बच्चांे की मां ने मंगलवार को पुलिस के सामने आ कर अपने ससुराल व मायके से अलग रहने की बात कही़ महिला के गायब होने बाद पुन: वापस लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. मंगलवार को ही पुलिस ने कोर्ट में महिला नाजनी खातून का 164 का बयान दर्ज कराया. महिला ने अपने बच्चांे के साथ रहने की बात कही़