13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में डॉक्टर व व्यावसायिक प्रतिष्ठान आगे

सीवान : एक तरफ जहां जिले में बिजली विभाग विद्युत चोरी के खिलाफ कमर कस चुका है, वहीं चोरी के मामले में जिले के नामी-गिरामी डॉक्टरों सहित मुख्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी कम नही हैं. एसडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिले के ऐसे डॉक्टरों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का चेहरा सामने आया, जिन पर विश्वास करना […]

सीवान : एक तरफ जहां जिले में बिजली विभाग विद्युत चोरी के खिलाफ कमर कस चुका है, वहीं चोरी के मामले में जिले के नामी-गिरामी डॉक्टरों सहित मुख्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी कम नही हैं.

एसडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिले के ऐसे डॉक्टरों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का चेहरा सामने आया, जिन पर विश्वास करना लोगों को मुश्किल हो रहा था, क्योंकि इनकी कमाई लाखों में है, वहीं कई ऐसे डॉक्टरों का चेहरा सामने आया, जो तय मानक से कहीं ज्यादा विद्युत लोड की खपत कर रहे थे, जिन पर जुर्माना लगाया गया है.

छापेमारी के दौरान जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओपी सिंह जहां बिना मीटर के बिजली चोरी करते पकड़े गये, वहीं सबसे बड़ी बात यह पता चली कि डॉक्टर के नर्सिंग होम में बिजली कनेक्शन है,मीटर भी लगा है परंतु विद्युत की आपूर्ति मीटर से न होकर टोका फंसा कर ली जा रही थी.

वहीं नर्सिग होम से सटे उनकी पत्नी के पैथोलॉजी लैब में भी बिजली की चोरी की जा रही थी. इस सिलसिले में डॉक्टर के विरुद्ध जहं महादेवा ओपी में एफआइआर दर्ज करायी गयी, वहीं दो लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

वहं एक और जांच अभियान में टीम ने जब पानी रिफाइन करने वाले जीवन जल के प्लांट पर छापेमारी की, तो टीम के सभी सदस्य बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी को देख कर दंग रह गये. इनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी, वहीं पांच लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

गौर करने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां शहर के ऐसे नामी-गिरामी व्यक्ति इस तरह के जुर्म मं भी संलिप्त हैं, वहीं बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनका टर्न ओवर लाखों का है, वे भी पीछे नहीं है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि शहर सहित पूरे जिले में इस तरह का जांच अभियान चला कर बिजली चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास कंपनी कर रही है. ताकि इस समस्या पर काबू पाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें