सीओ व थानाध्यक्ष ने किया मामले का निष्पादन

रघुनाथपुर . नरहन गांव की दलित बस्ती के दर्जनों ग्रामीणो ने सीओ को आवेदन देकर कुछ लोगों द्वारा उनका रास्ता रोके जाने को लेकर बुधवार को शिकायत की. आवेदन मिलते ही सीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने मौके पर पहंुच मामले की जांच की व दोनों पक्षों से बात कर मामले का निबटारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 5:02 PM

रघुनाथपुर . नरहन गांव की दलित बस्ती के दर्जनों ग्रामीणो ने सीओ को आवेदन देकर कुछ लोगों द्वारा उनका रास्ता रोके जाने को लेकर बुधवार को शिकायत की. आवेदन मिलते ही सीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने मौके पर पहंुच मामले की जांच की व दोनों पक्षों से बात कर मामले का निबटारा कर दिया़ व्यवसायियों के सच्चे हितैषी थे भारतीय सीवान. विश्वकर्मा संघ की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा नेता सह व्यवसायी की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए संघ के वक्ताओ ने कहा कि श्रीकांत भारतीय न सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता थे, बल्कि व्यवसायियों के सच्चे हितैषी भी थे़ हमने व्यवसायियांे का एक बड़ा हमदर्द खो दिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोकाकुल परिवार से संपर्क में रहते हुए उनकी पुत्री की शादी में हर संभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर राधेश्याम शर्मा, अवधेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, मनोज शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा,श्रीकिशुन ठाकुर, विपिन शर्मा, अंबालाल शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version