10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20.39 लाख लोगों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 4 सितंबर को एक से 19 वर्ष के बच्चों व युवकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी

सीवान. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 4 सितंबर को एक से 19 वर्ष के बच्चों व युवकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहा है. यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल तथा तकनीकी संस्थानों पर होगा. इसके अंतर्गत अलग-अलग उम्र के लोगों को अलग-अलग खुराक दी जायेगी. सभी 19 प्रखंडों के 3056 सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के लगभग 20 लाख 39 हजार 227 छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है. इसमें 2357 सरकारी तथा 699 प्राइवेट विद्यालय शामिल हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 293823 स्ट्रीप दवा खर्च होने का अनुमान है. नोडल ऑफिसर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को किसी कारण से दवा खाने से वंचित रह गये बच्चों को मॉप-अप राउंड में 11 सितंबर को दवा खिलायी जायेगी. एक से पांच वर्ष तक के आंगनबाड़ी में पंजीकृत एवं अपंजीकृत बालक और बालिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका स्वयं गोली खिलायेंगी. छह से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय, निजी विद्यालय एवं सभी तकनीकी-गैर तकनीकी संस्थानों के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी. जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते हैं उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर गोली का सेवन कराया जाएगा. किसी भी स्थिति में बच्चों या अभिभावक को एल्बेंडाजोल की गोली घर ले जाने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें