24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. गुठनी के 20% घरों में आज भी शौचालय नहीं

10 सालों के दरम्यान प्रखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को धरातल पर उतारते हुए नगर पंचायत सहित 10 पंचायतों को किया गया ओडीएफ घोषित

गुठनी . देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिये दो अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गयी. 10 सालों के दरम्यान प्रखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को धरातल पर उतारते हुए नगर पंचायत सहित 10 पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया. लेकिन, आज भी यहां के लगभग 20 फीसदी लोगों के खुले में शौच जाने की सोच नहीं बदली है. प्रखंड की आबादी 1.5 लाख के पार हो गयी है और यहां तकरीबन 38 से 40 हजार परिवार निवास कर रहे हैं. इसमें करीब दो हजार परिवारों के घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. इसका आकलन जिला ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया गया है. अब जब स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गयी है, तो विभाग की ओर से प्रखंड में स्वच्छता व्यवस्था और शौचालय की सुविधा की नब्ज टटोली जाने लगी है. स्वच्छ भारत मिशन का दशक पूरा होने पर प्रखंड में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चला जा रहा है, जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है. इनके तीन प्रमुख स्तंभ स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित इकाई व सफाई मित्र सुरक्षा शिविर हैं. जीविका दीदियां करेंगी शौचालय विहीन घरों का सर्वे स्वच्छ भारत मिशन के फेज दू में अब शौचालय विहिन घरों में अभियान चलाकर निर्माण कराया जायेगा. विभाग से जीविका दीदियों के जरिये क्षेत्र के शौचालय विहिन घर का सर्वे कराया जायेगा. जिनकी सर्वे रिपोर्ट को जिला ग्रामीण विकास विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर सरकार के प्रावधान के मुताबिक इन घरों में शौचालय की सुविधा दी जायेगी. तीन स्तंभों से मिलेगी अभियान को मजबूती स्वच्छता ही सेवा के तीन स्तंभों में शामिल स्वच्छता की भागीदारी के तहत प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से संबंधित कार्य किये जाने के साथ ही सभी घरों से कचरा उठाव, एक पेड मां के नाम, विद्यालयों में स्वच्छता चित्रांकण, निबंध एवं खेल प्रतियोगिता व स्वच्छता रैली का आयोजन किया जायेगा. संपूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित इकाई के तहत इकाई का चयन करते हुये संपूर्ण स्वच्छता अभियान का संचालन किया जायेगा. इसके लिये ग्राम पंचायतों व प्रखंडों के सार्वजनिक स्थल, सरकारी स्थान, स्कूल-कॉलेज, हाट-बाजार, तालाब-पोखर एवं अन्य स्थलों सहित सभी चयनित स्थलों पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान का संचालन किया जायेगा. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत सभी पंचायतों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा. अभियान चलाकर होगा निर्माण प्रखंड समन्यवक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ओम कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्रखण्ड में तकरीबन 20 फीसदी घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. फेज टू में नये सिरे से अभियान चलाकर शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए जीविका दीदियों से क्षेत्र के शौचालय विहिन घरों का सर्वे करा कर उसकी रिपोर्ट डीआरडीए के पोर्टल पर अपलोड की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें