20 लाख की शराब बरामद , तस्कर फरार

मैरवा. रविवार को थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया.बरामद शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये बताया जा रहा है. शराब लेकर आ रहा तस्कर व ट्रक का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:05 PM

संवाददाता,मैरवा. रविवार को थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया.बरामद शराब की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये बताया जा रहा है. शराब लेकर आ रहा तस्कर व ट्रक का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक ट्रक में शराब तस्कर तहखाना बनाकर शराब को छुपाये थे.किसी क कुछ पता न चले इसके लिए ट्रक बिल्कुल खाली था. शराब की भनक पुलिस कर्मियों को उस समय लगी.जब पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोकने के लिए बोला. जिसके बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार में लेकर ट्रक भगाने लगा. अचानक सामने से दूसरे ट्रक आने से चालक और तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गये. जब पुलिस ने ट्रक का जांच किया तो तहखाना के अंदर शराब रखा हुआ था, जो 1600 लीटर अंग्रेजी शराब बताया जाता है.शराब की बाजार कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक ट्रक में तहखाना बनाकर 20 लाख रुपये की शराब बरामद किया गया है.शराब यूपी निर्मित है. पुलिस आवश्यक करवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version