छात्रा के अपहरण मेंे संतोष की याचिका पर फैसला सुरक्षित
सीवान . गोपालगंज की छात्रा के सीवान से अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. अब शुक्रवार को फैसला सुनाये जाने की उम्मीद है. मालूम हो कि सामूहिक दुष्कर्म व अपहरण में संतोष श्रीवास्तव नामजद है, जिसने एक अगस्त को न्यायालय में […]
सीवान . गोपालगंज की छात्रा के सीवान से अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. अब शुक्रवार को फैसला सुनाये जाने की उम्मीद है. मालूम हो कि सामूहिक दुष्कर्म व अपहरण में संतोष श्रीवास्तव नामजद है, जिसने एक अगस्त को न्यायालय में आत्म समर्पण किया था. इस मामले निचली अदालत में याचिका खारिज होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां याचिका दायर की गयी थी.