रामगढ़ा पैक्स अध्यक्ष व सदस्यो को दिलाई गयी शपथ

दरौंदा . शुक्रवार को सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड दरौंदा संजय कुमार वर्मा ने रामगढ़ा पैक्स में अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह द्वारा आयोजित कृषक जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया. मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि 2014-15 के लिए धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है़ इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:01 PM

दरौंदा . शुक्रवार को सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रखंड दरौंदा संजय कुमार वर्मा ने रामगढ़ा पैक्स में अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह द्वारा आयोजित कृषक जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया. मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि 2014-15 के लिए धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है़ इसके तहत सभी पैक्स के द्वारा अपनी-अपनी पंचायत में क्रय केंद्र की स्थापना की जायेगी़ सभी पैक्स पर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले बोनस की राशि को प्रदर्शित किया जायेगा़ धान में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से कम होनी चाहिए. इसके लिए सभी किसानों को अपना बैंक खाता नंबर देना अनिवार्य होगा़ इस अवसर पर रामगढ़ा पैक्स के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह के साथ प्रबंध समिति के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. इस अवसर पर बसंत उपाध्याय, जयप्रकाश उपाध्याय, योगेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह मनकेश्वर साह, विद्या सिंह, चंद्रिका यादव, सरोज गिरि, अंशु वर्णवाल, भवानी सिंह, डॉ सीताराम सिंह, हरिशंकर सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, प्रमोद गिरि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version