19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में संसोधन के लिए अभियान

तरवारा . पचरुखी प्रखंड की भरतपुरा पंचायत के नथनपुरा गांव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 व सुधार हेतु फार्म 8 को घर-घर दिया गया है.श्री हवारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए उक्त फॉर्म दिया जा […]

तरवारा . पचरुखी प्रखंड की भरतपुरा पंचायत के नथनपुरा गांव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 व सुधार हेतु फार्म 8 को घर-घर दिया गया है.श्री हवारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए उक्त फॉर्म दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फॉर्म लेने की अंतिम तिथि एक दिसंबर तक है.मारपीट कर किया घायलतरवारा . जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के बसीलपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हमलावरों ने पति-पत्नी व बेटे को धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. अवर निरीक्षक गौरीशंकर बैठा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी घायल फुलमतिया देवी के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें देवधारी साह तथा इनके दो पुत्र नागेंद्र साह व सानू साह को आरोपित किया गया है. मामले की छानबीन जारी है.विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन तरवारा . शनिवार को पचरुखी प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार देव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने तरवारा बाजार में बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है. यह कार्रवाई बोर्ड के सीएमडी बाला मुरगन डी के आदेश पर शुरू की गयी है. श्री देव ने बताया कि व्यावसायिक उपयोग वालों ने अगर तीन माह का बिल जमा नहीं किया, तो बिना किसी पूर्व सूचना के कनेक्शन काट दिया जायेगा. घरेलू उपयोग वाले अगर छह माह का बकाया रखे हंै तो उनका भी कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस कड़ी में सुरेंद्र सिंह, इंदू देवी व दिलीप कुमार गुप्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें