जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन
सीवान. केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला तथा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.धरना के अंत में राज्यपाल को संबोधित 17 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा. प्रदर्शकारियों ने बड़ी संख्या में गांधी मैदान से जुलूस निकाला तथा सीधे प्रमुख मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट […]
सीवान. केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला तथा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.धरना के अंत में राज्यपाल को संबोधित 17 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा. प्रदर्शकारियों ने बड़ी संख्या में गांधी मैदान से जुलूस निकाला तथा सीधे प्रमुख मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव प्रो. गणेश राम ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने है, तब से वे ज्यादा दिन विदेशों में घूमने में बिता रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा विदेशी वस्तुओं के खिलाफ बोल रही है. उधर प्रधान मंत्री विदेशों में घूम रहे हैं. बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दलित से महा दलित तो बना दिया गया,पर महादलितों को तीन-तीन डिसमिल जमीन देने की बात बिहार सरकार नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं दे पायी. मौके पर द्वारिका प्रसाद, मुकेश सुमन, जुल्फेकार अली, कमलेश राम, कन्हैया राम, संजय राम, चंद्रिका प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सभा का संचालन जिला सचिव रामकिशुन अकेला व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमलेश ने की.