23 नवंबर दिन रविवार – रात 9.50 बजे शादी समारोह से घर के लिए निकले-रात 10 बजे श्रीकृष्णा टाकिज के समीप बदमाशों ने गोली मारी-रात 10.20 बजे परिजन घायल अवस्था में श्रीकांत को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.-रात 10.30 बजे शव लेकर परिजन घर पहुंचे.24 नवंबर दिन सोमवार-सुबह 6 बजे आईजी पारसनाथ सीवान पहुंचे.-सुबह 8 बजे शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.-सुबह 8.30 बजे दिवंगत बीजेपी नेता के समर्थकों द्वारा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन तथा तोड़फोड़-सुबह 9 बजे शहर पुलिस छावनी मंे तब्दील-अपरान्ह 3 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे सीवान पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.- शाम 5 बजे कंदवारा स्थित घाट पर श्रीकांत की हुई अंत्येष्टी-रात 7 बजे नगर थाना में अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा25 नवंबर दिन मंगलवार-दूसरे दिन भी व्यवसायियों ने बाजार बंद कराया-अपरान्ह 1 बजे एसपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं व व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल आईजी से मिलकर एक सप्ताह के अंदर हत्यारों के गिरफ्तारी की दी मोहलत26 नवंबर दिन बुधवार- दोपहर बाद शहर का माहौल सामान्य हुआ.-आईजी के सुरक्षा इंतजाम देने के आश्वासन पर दिवंगत श्रीकांत की बेटी का निर्धारित तिथि को ही शादी कराने का निर्णय27 नवंबर दिन गुरूवार-आर्य समाज के विधि से श्रीकांत का श्राद्ध कर्म संपन्न28 नवंबर दिन शुक्रवार -दिवंगत श्रीकांत की बेटी सुनंदा की शादी की तैयारी शुरू29 नवंबर दिन शनिवार-हत्या कांड के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भाजपा के तीन नेताओं को सुरक्षा गार्ड30 नवंबर दिन रविवार-सुनंदा का मटकोड़ उत्सव
श्रीकांत हत्याकांड एक नजर में
23 नवंबर दिन रविवार – रात 9.50 बजे शादी समारोह से घर के लिए निकले-रात 10 बजे श्रीकृष्णा टाकिज के समीप बदमाशों ने गोली मारी-रात 10.20 बजे परिजन घायल अवस्था में श्रीकांत को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.-रात 10.30 बजे शव लेकर परिजन घर पहुंचे.24 नवंबर दिन सोमवार-सुबह 6 बजे आईजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement