15 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
सीवान: अच्छे दिन आने वाले है, काला धन वापस लाकर गरीबी दूर करने, युवाओ को राजगार देने का झांसा दे कर भाजपा ने युवा ताकतो के बल पर केंद्र की सता तक पहुच गई लेकिन आज अपने हीं वादों से पलट रही है. और देश के साम्प्रदायिक्ता की आग में झोकने की आरएसएस के जरिये […]
सीवान: अच्छे दिन आने वाले है, काला धन वापस लाकर गरीबी दूर करने, युवाओ को राजगार देने का झांसा दे कर भाजपा ने युवा ताकतो के बल पर केंद्र की सता तक पहुच गई लेकिन आज अपने हीं वादों से पलट रही है. और देश के साम्प्रदायिक्ता की आग में झोकने की आरएसएस के जरिये अभियान चला रही है.उक्त बातें इन्नौस जिला कमिटी के सचिव सुजीत कुशवाहा ने कही. उन्होेने कहा कि 15 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके पहले प्रखंडवार युवा कनवेशन कर राज्य व केंद्र की सरकार का पर्दाफास अभियान चलाया जायेगा.अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, गंगा सागर पासवान, कपिल मुनी साह, अनिल गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, रवि कुमार, सुरेन्द्र यादव उपस्थित रहे. पटना चलने का किया अहृवान दरौली (सीवान) केन्द्र सरकार के खिलाफ में आयोजित आगामी 4 दिसंबर को पटना के गांधी मे राजद द्वारा आयोजित महाधरना को सफल बनाने के लिए राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रिका यादव ने रविवार को खरगी राम पुर , मझवलिया सहित दर्जनो गांवो का दौरा कर लोगो से आगामी 4 दिसबंर को पटना के गांधी मैदान में चलने के साथ रिकार्ड भीड जुटाने की अपील की़ उन्होने भाजपा के द्वारा झुठी आस्वासन देकर लोगो को गुमराह करने को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित धरना को सफल बनाने की अपील की .