भाजपा नेता को अपहरण व हत्या की धमकी
सीवान.भाजपा के किसान मोरचा के प्रदेश सह संयोजक अनिल कुमार तिवारी को फोन पर अपहरण व जान से मारने की धमकी दी गयी है, जिसकी शिकायत श्री तिवारी ने नगर थाने में देते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश सह संयोजक ने आरोप लगाया है कि रविवार को अपराह्न तीन बजे […]
सीवान.भाजपा के किसान मोरचा के प्रदेश सह संयोजक अनिल कुमार तिवारी को फोन पर अपहरण व जान से मारने की धमकी दी गयी है, जिसकी शिकायत श्री तिवारी ने नगर थाने में देते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश सह संयोजक ने आरोप लगाया है कि रविवार को अपराह्न तीन बजे नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने मोबाइल पर पटना में पढ़ रहे मेरे बच्चों का अपहरण कर मेरी हत्या कर देने की धमकी दी. उनका आरोप है कि मैरवा कांड संख्या 184/14 के मामले में जेल में बंद अभियुक्तों को जमानत दिलाने के नाम पर 49 हजार रुपया लिया था. किसी कारणवश काम न होने पर जब रुपये की मांग की, तो उसने यह धमकी दी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुझे भाजपा से अलग होने की बात भी कही गयी है. धमकी देनेवाले ने कहा कि पार्टी नहीं छोड़ने पर श्रीकांत भारतीय जैसा हश्र होगा.