बसंतपुर में सोयी अवस्था में महिला की हत्या

बसंतपुर : थाने के बसौली गांव में लुटेरों द्वारा घर में लूटपाट के बाद लुटेरों को पहचानने की बात पर लुटेरों ने अधेड़ महिला को बिस्तर पर ही मार डाला. मृतका गांव के रामलाल सिंह की 50 वर्षीया पत्नी चिंता देवी बतायी जाती है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 1:30 PM
बसंतपुर : थाने के बसौली गांव में लुटेरों द्वारा घर में लूटपाट के बाद लुटेरों को पहचानने की बात पर लुटेरों ने अधेड़ महिला को बिस्तर पर ही मार डाला. मृतका गांव के रामलाल सिंह की 50 वर्षीया पत्नी चिंता देवी बतायी जाती है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. सूत्रों की मानें, तो मृतका का सबसे छोटा बेटा राहुल जब सोमवार की सुबह घर में घुसा, तो महिला की मौत हो चुकी थी. रविवार को चिंता देवी अपने परिजनों के साथ खाना खाकर सो गयी थी और उसका बेटा राहुल गांव में आयी बरात में ऑर्केस्ट्रा देखने चला गया था.साथ ही अन्य परिजन खाना खाकर सो गये थे. मृतका का शव खून से सना था. घटना की सूचना बसंतपुर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी अरविंद पासवान ने प्रथम दृष्टया घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
महिला के सिर भारी हथियार से वार कर दिया गया था. मृतका के तीन पुत्र हैं. दो गुजरात में पेंटर का काम करते है. एक घर पर रहता है. परिजनों का कहना था कि गुजरात से मृतका के बेटों ने 10 हजार रुपये घर पर भेजे थे. घटना का यह भी कारण हो सकता है. महिला ने लुटेरों को पहचान लिया होगा. इसलिए साक्ष्य समाप्त करने की नीयत से महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version