21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी की प्रख्यात गायिका चंदन तिवारी बिखेरेंगी जलवा

सीवान . देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के प्रांगण में पांचवां भोजपुरिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी आयोजन समिति के नवीन कुमार भोजपुरिया ने मंगलवार को नगर […]

सीवान . देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के प्रांगण में पांचवां भोजपुरिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जायेगा.

इसकी जानकारी आयोजन समिति के नवीन कुमार भोजपुरिया ने मंगलवार को नगर के जेपी चौक पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन विगत पांच वर्षों से हो रहा है. इसमें प्रख्यात गजल गायक चंदन सिंह व प्रख्यात लोक गायिका चंदन तिवारी अपनाजलवा दिखायेंगे. श्री भोजपुरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से प्रभातफेरी के साथ शुरू होगा.

दिन में भोजपुरी की वर्तमान दिशा एवं दशा विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री गुरुचरण सिंह भी शामिल होंगे. इस अवसर पर राहुल सांकृत्यायन के नाटक ‘मेहरारून की दुर्दशा’ का मंचन होगा और प्रेमचंद के नाटक अनमोल रतन के भोजपुरी अनुवाद का भी मंचन होगा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में स्थानीय बच्चे भी शामिल होंगे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस मौके पर बृजकिशोर तिवारी, संजय सिंह, राजेश तिवारी, अनिमेश कुमार, नवीन सिंह परमार, कृष्ण कुमार सिंह, सुमन कुमार, विजय पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें