सरकार बचाने के लिए सुशासन की बदली प्राथमिकता : नंद किशोर

हत्याकांड को लेकर विधानसभा की कार्रवाई बाधित करेगी बीजेपीसदन के अंदर से लेकर बाहर तक विरोध कर होगा आंदोलनफोटो: 17-बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय के आवास पर विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व अन्य.सीवान . विधान सभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री नंद किशोर प्रसाद यादव ने मंगलवार को स्व. श्रीकांत भारतीय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

हत्याकांड को लेकर विधानसभा की कार्रवाई बाधित करेगी बीजेपीसदन के अंदर से लेकर बाहर तक विरोध कर होगा आंदोलनफोटो: 17-बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय के आवास पर विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व अन्य.सीवान . विधान सभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री नंद किशोर प्रसाद यादव ने मंगलवार को स्व. श्रीकांत भारतीय के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार बचाने के लिए सरकार ने सुशासन की अपनी प्राथमिकता बदल दी है. सरकार अपराधियों को रोकने में पूर्ण रूप से विफल है. हम लोग जब सत्ता में थे, तो राज्य में सुशासन था. उन्होंने बताया कि बीजेपी के सत्ता में हटने के साथ ही अपराध बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत भारतीय की हत्या को लेकर हम लोग विधान सभा को चलने नहीं देंगे. बीजेपी सदन के अंदर व बाहर इस हत्या का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर राजीव रोशन व श्रीकांत भारतीय हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करेगी. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव,विधायक आशा पाठक,व्यासदेव प्रसाद,विक्रम कुंवर,जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, सुधीर जायसवाल, देवेंद्र गुप्ता, जितेन्द्र स्वामी सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version