मुशायरे की तैयारी को लेकर हुई बैठक
बड़हरिया . महबूब छपरा में होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन को लेकर सत्यनारायण मोड़ पर राजवंशी यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. विदित हो कि प्रखंड के महबूब छपरा में पांच दिसंबर की रात में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें देश के मशहूर कवि […]
बड़हरिया . महबूब छपरा में होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन को लेकर सत्यनारायण मोड़ पर राजवंशी यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. विदित हो कि प्रखंड के महबूब छपरा में पांच दिसंबर की रात में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें देश के मशहूर कवि व शायर शामिल होंगे. इनमें रुकसार बलरामपुर,रेहान हाशिमी, अनिल बोझा, फैसल रब्बानी, शदाब आजमी, राशिद राही, शकील मुबारकपुरी, अयूब वफा आदि शामिल हैं. मौके पर शबीर महम्मद, प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव रिजवान अहमद, इ नौशाद, जफर हुसैन, सफीक अहमद, इ इरफान अली, उमर अली, मनोज अकेला, शमशाद अली, वंशी चौधरी आदि मौजूद थे.