परिभ्रमण के लिए कुशीनगर रवाना हुए छात्र-छात्रायें
फोटो-09 परिभ्रमण पर जाते स्कूली बच्चे.सीवान . नगर के शाइनिंग स्टर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रधानाध्यापक रोशन जमीर खां एवं मौलाना शम्स आलम के नेतृत्व में परिभ्रमण के लिए शुक्रवार को कुशीनगर रवाना हुए. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए परिभ्रमण बेहद जरूरी है. आज के समय में किताबी बातों के […]
फोटो-09 परिभ्रमण पर जाते स्कूली बच्चे.सीवान . नगर के शाइनिंग स्टर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रधानाध्यापक रोशन जमीर खां एवं मौलाना शम्स आलम के नेतृत्व में परिभ्रमण के लिए शुक्रवार को कुशीनगर रवाना हुए. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए परिभ्रमण बेहद जरूरी है. आज के समय में किताबी बातों के अलावा भी अन्य जानकारियां जरूरी हैं और परिभ्रमण से बच्चांे को अन्य कई जानकारियां दी जाती हैं. इस मौके पर अवर नाज, गुलफास सब्बा, अमीना, रेशमा, तौसिफ, असरफ, वाहिद, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. विद्यालय के सचिव प्रो. डा. रशीद शिबली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छात्रों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर भेजा जाता है.