सुविधाआंे से वंचित है गांव
रघुनाथपुर . आजादी के 68 साल बीत जाने के बाद भी प्रखंड की बडुआ पंचायत के वैश्य के बारी गांव कई मूलभूत सुविधाआंे से वंचित हैं. ये बातें पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने कहीं़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री दूबे ने वैश्य के बारी गांव का भ्रमण करने के […]
रघुनाथपुर . आजादी के 68 साल बीत जाने के बाद भी प्रखंड की बडुआ पंचायत के वैश्य के बारी गांव कई मूलभूत सुविधाआंे से वंचित हैं. ये बातें पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने कहीं़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री दूबे ने वैश्य के बारी गांव का भ्रमण करने के बाद स्थानीय लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने मौके पर ही बिजली विभाग के जेइ व सीओ से बात कर इस गांव के विकास के लिए रोड मैप तैयार करने को कहा़ मौके पर जीतेंद्र पटेल, धर्मेंद्र पटेल, घनश्याम राजभर, संजय राजभर, राजाराम सिंह, करुणापति मिश्र व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे़