बालू बाजार बना गुठनी चौराहा
फोटो- 01 ओवर लोड किये खड़े भारी वाहनघनी आबादीवाले क्षेत्र में भारी वाहनों के खड़े होने से लोगों को होती है परेशानीगुठनी . स्थानीय गुठनी चौराहा बालू बाजार बन गया है. प्रतिदिन बालू से लदे 10 से 15 ट्रक बिक्री के लिए खड़े रहते हैं. ये सभी ट्रक ओवरलोडेड रहते हैं. इससे लोगों को काफी […]
फोटो- 01 ओवर लोड किये खड़े भारी वाहनघनी आबादीवाले क्षेत्र में भारी वाहनों के खड़े होने से लोगों को होती है परेशानीगुठनी . स्थानीय गुठनी चौराहा बालू बाजार बन गया है. प्रतिदिन बालू से लदे 10 से 15 ट्रक बिक्री के लिए खड़े रहते हैं. ये सभी ट्रक ओवरलोडेड रहते हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. घना आबादी क्षेत्र होने से दुर्घटनाएं भी इन ट्रकों के खड़े रहने के कारण घटती रहती हैं. परंतु न परिवहन विभाग और न ही स्थानीय प्रशासन इनकी पूछताछ करता है.स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. बालू लदे ट्रकों के अलावा टेंपोचालक भी अपना वाहन सड़क व चौराहे के बीचो-बीच खड़ा करते हंै, जिससे सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है.