माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च

फोटो-10-सांप्रदायिकता विरोधी मार्च में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता.सीवान . शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला, जिसमें बाबरी मसजिद विध्वंस को याद करते हुए कौमी एकता के प्रतीकों को ध्वस्त करने की सांप्रदायिक ताकतांे की कोशिश का प्रतिरोध करने की अपील की गयी. मार्च बिंदुसार स्थित दिवंगत नेता चंद्रशेखर के आवास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

फोटो-10-सांप्रदायिकता विरोधी मार्च में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता.सीवान . शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला, जिसमें बाबरी मसजिद विध्वंस को याद करते हुए कौमी एकता के प्रतीकों को ध्वस्त करने की सांप्रदायिक ताकतांे की कोशिश का प्रतिरोध करने की अपील की गयी. मार्च बिंदुसार स्थित दिवंगत नेता चंद्रशेखर के आवास से लेकर गोपालगंज मोड़ तक निकाला गया. इस दौरान गोपालगंज मोड़ स्थित चंद्रशेखर की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 22 वर्ष पूर्व आज के दिन आरएसएस व भाजपा द्वारा कौमी एकता की प्रतीक बाबरी मसजिद का विध्वंस किया गया था. मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने किया, जिसमें ऐपवा की जिला सचिव सोहिला गुप्ता, इनौस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, खेमस जिलाध्यक्ष देवेंद्र राम, जिला सचिव शिवनाथ राम, जयनाथ यादव, जमील अहमद, नदीम, सुमन कुशवाहा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version