Advertisement
पहले हस्ताक्षर, फिर मिलेगी पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि
सीवान : इस वर्ष उन छात्र-छात्राओं को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल पायेगी, जो पूर्व प्राप्ति वाउचर पर हस्ताक्षर नहीं कर सकेंगे. इससे पूर्व यह नियम लागू नहीं था. इस वर्ष यह समस्या ट्रेजरी से पैसा निकासी के कारण उत्पन्न हुई है. वहीं शिक्षकों में इस कार्य को लेकर एक तरफ जहां दहशत बनी […]
सीवान : इस वर्ष उन छात्र-छात्राओं को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल पायेगी, जो पूर्व प्राप्ति वाउचर पर हस्ताक्षर नहीं कर सकेंगे. इससे पूर्व यह नियम लागू नहीं था. इस वर्ष यह समस्या ट्रेजरी से पैसा निकासी के कारण उत्पन्न हुई है. वहीं शिक्षकों में इस कार्य को लेकर एक तरफ जहां दहशत बनी हुई है, वहीं अभिभावकों के विरोध का दंश भी ङोल रहे हैं.
शिक्षकों क ा मानना है कि कहीं ऐसा न हो कि छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर कराने को लेकर हुई समस्या विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध खड़ी हो जाये. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने बताया कि छात्र-छात्राओं के प्रीरीसिट पर हस्ताक्षर करने का निर्णय सरकार ने लिया है, जो पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा है. इससे अभिभावकों के बीच किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि सीधे आरटीजीएस के तहत विद्यालय के खाते में पहुंच जाती थी, लेकिन इस वर्ष यह राशि ट्रेजरी के माध्यम से प्राप्त होगी. राशि की डीडीओ के माध्यम से निकासी होगी, जिस कारण पूर्व प्राप्ति रसीद पर छात्र- छात्राओं का हस्ताक्षर सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. हालांकि सरकार के इस कदम का कई शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने विरोध किया है.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष मंगल साह ने कहा कि इससे छात्र – छात्राओं व अभिभावकों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी. बताते चलें कि 15 से 30 दिसंबर के बीच पूरे जिले में साढ़े चार लाख से ज्यादा वर्ग एक लेकर आठवीं तक के छात्र – छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण होना है. इसको लेकर विभाग जोर – शोर से तैयारी में जुट गया है. वहीं यह प्रक्रिया उच्च विद्यालय के छात्रों के ऊपर भी लागू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement