पैक्स अध्यक्ष को दिलायी गयी शपथ
असांव . आंदर प्रखंड की पतार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ प्रखंड के बीडीओ पन्ना लाल, बीसीओ राहुल कुमार चौधरी द्वारा दिलायी गयी. बीसीओ ने कहा कि बिहार सहकारिता अधिनियम 1935 के अंतर्गत सोसाइटी का सभी सदस्य व अध्यक्ष ने विकास करने का संकल्प लिया. इस […]
असांव . आंदर प्रखंड की पतार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ प्रखंड के बीडीओ पन्ना लाल, बीसीओ राहुल कुमार चौधरी द्वारा दिलायी गयी. बीसीओ ने कहा कि बिहार सहकारिता अधिनियम 1935 के अंतर्गत सोसाइटी का सभी सदस्य व अध्यक्ष ने विकास करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अध्यक्ष दारोगा सिंह, सदस्य गौतम पांडेय, विजय कुमार सिंह, रणजीत सिंह, सुगांति देवी, सरोज देवी, हरिशंकर बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे जिला मुख्यालय पर देंगे धरनाअसांव . आंदर प्रखंड क्षेत्र के पार्वती मैरेज हॉल आंदर मंे छात्र युवा की एक बैठक हुई, जिसमें गैस सब्सिडी, बस भाड़ा घटाने को लेकर 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव सुदामा यादव, मुन्ना गुप्ता, राजा ठाकुर, जयप्रकाश यादव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.