13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हरिया में बम के प्रहार से प्रधानाध्यापक घायल

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में मंगलवार की रात करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने बम के प्रहार से एक शिक्षक को घायल कर दिया. विदित हो कि भीमपुर गांव के कमलेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे शिक्षक श्याम सुंदर सिन्हा मंगलवार की रात करीब दो बजे एस्बेस्टस गिरने […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में मंगलवार की रात करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने बम के प्रहार से एक शिक्षक को घायल कर दिया. विदित हो कि भीमपुर गांव के कमलेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे शिक्षक श्याम सुंदर सिन्हा मंगलवार की रात करीब दो बजे एस्बेस्टस गिरने से घायल हो गये.
बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने उनके कमरे पर बम से प्रहार किया, जिससे एस्बेस्टस का टुकड़ा उनके सिर पर गिर गया व शिक्षक घायल हो गये. बता दे कि श्याम सुंदर सिन्हा दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के कटभा के रहने वाले हैं. वह मिडिल स्कूल महमूदपुर में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत है. घायल श्री सिन्हा का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. श्री सिन्हा ने इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस प्रशासन का मानना है कि बम का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि पटाखानुमा बम होगा. इधर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रभात ने घटना की भर्त्सना की है. उन्होंने पुलिस से हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. दूसरी ओर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में मिडिल स्कूल महमूदपुर में शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में घटना के कारणों पर विचार- विमर्श किया गया. श्री गुप्ता ने इस घटना की निंदा की. बहरहाल, संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें