शिक्षकों की मांगों की आवाज होगी बुलंद
बड़ी संख्या में पटना पहुंचने का किया गया आह्वानफोटो- 10 बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष जयराम यादवसीवान . बिहार (अनुदानित) इंटरमीडिएट शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ शाखा सीवान की एक बैठक गुरुवार को नगर के बिदुरती हाता स्थित जीआरएस कॉलेज के प्रांगण में हुई, जिसमें वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा द्वारा 22 दिसंबर को पटना में […]
बड़ी संख्या में पटना पहुंचने का किया गया आह्वानफोटो- 10 बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष जयराम यादवसीवान . बिहार (अनुदानित) इंटरमीडिएट शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ शाखा सीवान की एक बैठक गुरुवार को नगर के बिदुरती हाता स्थित जीआरएस कॉलेज के प्रांगण में हुई, जिसमें वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा द्वारा 22 दिसंबर को पटना में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन व घेराव को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रो जयराम यादव ने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. जिले से हजारों की संख्या में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाएं. इसमें विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जायेगी. मौके पर प्रो. अभय सिंह, रवींद्र सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, श्रीभगवान यादव, शंभु सिंह, सुनील श्रीवास्तव, व्यास दत्त पाठक, रामावतार यादव, वीरेंद्र यादव, रवींद्र यादव आदि उपस्थित थे.