सउदी में फंसे हैं सीवान के दो मजदूर

परिजनों ने जनता दरबार में लगायी गुहारठेपहां गांव के दोनों मजदूरों का पासपोर्ट जब्त होने से बढ़ी परेशानीसीवान. जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव के दो मजदूर सऊदी अरब में पिछले एक माह से फंसे हुए हैं.उन्हें मुक्त कराने के लिए गुरुवार को परिजनों ने जनता दरबार में अधिकारियों से गुहार लगायी. ठेपहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 PM

परिजनों ने जनता दरबार में लगायी गुहारठेपहां गांव के दोनों मजदूरों का पासपोर्ट जब्त होने से बढ़ी परेशानीसीवान. जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव के दो मजदूर सऊदी अरब में पिछले एक माह से फंसे हुए हैं.उन्हें मुक्त कराने के लिए गुरुवार को परिजनों ने जनता दरबार में अधिकारियों से गुहार लगायी. ठेपहां निवासी पिंटु कुमार राम व हेमंत कुमार राम का पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के देवरिया के एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब की मास्को कंपनी में सहायक स्टील फिटर के लिए सलेक्शन हुआ. सऊदी जाने पर यह कंपनी ही फर्जी निकली.बाद में वहां के स्थानीय प्रशासन ने पासपोर्ट जब्त कर लिया.इसके बाद से दोनों वहां भुखमरी के शिकार हैं. इसकी शिकायत जनता दरबार में पिंटु की मां शांति देवी व हेमंत की मां इंदु देवी ने की.जनता दरबार में कार्यवाहक डीएम सह डीडीसी रविकांत तिवारी ने शिकायत को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version