राष्ट्रभक्ति व देश सेवा है संघ का प्रमुख उद्देश्य
सीवान . संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार ने राष्ट्रभक्ति, देश सेवा, संपन्न व सुसंस्कृत भारत को ध्यान में रख कर ही आरएसएस की स्थापना की थी. उनके बताये रास्ते पर चल कर ही संघ को आगे बढ़ाया जा सकता है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ये बातें विभाग प्रचारक राजा राम ने कहीं. […]
सीवान . संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार ने राष्ट्रभक्ति, देश सेवा, संपन्न व सुसंस्कृत भारत को ध्यान में रख कर ही आरएसएस की स्थापना की थी. उनके बताये रास्ते पर चल कर ही संघ को आगे बढ़ाया जा सकता है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ये बातें विभाग प्रचारक राजा राम ने कहीं. वे शुक्रवार को नगर के वीएम उच्च विद्यालय में आंबेडकर प्रभात शाखा में स्वयं सेवकों को बौद्धिक संदेश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि डॉ साहब की 125 वीं जयंती वर्ष 2014-15 में मनायी जा रही है. इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन करना है और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विभिन्न पहलुओं से लोगों को अवगत कराना है. मौके पर पशुपति नाथ सिंह, श्रीराम सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रभात रंजन, मनीष वर्मा, उत्पल पांडे, वाल्मीकि प्रसाद, विश्व रंजन, आशुतोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.