रेलवे परिसर में यात्री को चाकू मारकर रुपये छीने
फोटो:- 08 घायल रेल यात्री प्रवीण सिंहसीवान: सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया में शनिवार की शाम करीब सात बजे अपराधियों ने एक रेलयात्री को चाकू मार कर उससे तीन हजार रुपये छीन लिये. घायल यात्री को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल यात्री प्रवीण कुमार सिंह मैरवा थाने […]
फोटो:- 08 घायल रेल यात्री प्रवीण सिंहसीवान: सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया में शनिवार की शाम करीब सात बजे अपराधियों ने एक रेलयात्री को चाकू मार कर उससे तीन हजार रुपये छीन लिये. घायल यात्री को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल यात्री प्रवीण कुमार सिंह मैरवा थाने के छोटका मांझा गांव के स्व. उधो सिंह का पुत्र है. यात्री ने बताया कि उसे पैसेंजर ट्रेन से हाजीपुर जाना था. इसके लिए काउंटर से टिकट लेने के बाद पीआरएस काउंटर के पश्चिम टहल रहा था. इसी दौरान करीब तीन अपराधी आये और पॉकेट से रुपये छीनने लगे. जब विरोध किया तो अपराधियांे ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया और पॉकेट से रुपये निकाल लिये. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायल रेल यात्री से पूछताछ की. इधर जीआरपी ने इस प्रकार की घटना होने से साफ इनकार किया.