जनार्दन की हत्या से बुझ गया घर का चिराग
फोटो-16-मृतक की बहन निरमा को सांत्वना देती महिलाएंगुठनी(सीवान).थाना क्षेत्र के टड़वा यादव टोला के जनार्दन गोड़ की हत्या से गांव में मातम छाया हुआ है. हत्यारों के खिलाफ लोगों में जहां आक्रोश है,वहीं घर के इकलौता चिराग के रूप में मौजूद जनार्दन की मौत से अब आगे घर का क्या होगा, उसकी सबकोे चिंता सता […]
फोटो-16-मृतक की बहन निरमा को सांत्वना देती महिलाएंगुठनी(सीवान).थाना क्षेत्र के टड़वा यादव टोला के जनार्दन गोड़ की हत्या से गांव में मातम छाया हुआ है. हत्यारों के खिलाफ लोगों में जहां आक्रोश है,वहीं घर के इकलौता चिराग के रूप में मौजूद जनार्दन की मौत से अब आगे घर का क्या होगा, उसकी सबकोे चिंता सता रही है.जनार्दन के पिता चंद्रिका की दस वर्ष पूर्व ही मौत हो गयी.चंद्रिका के परिवार में जनार्दन इकलौता पुत्र था. इसके अलावा तीन बहनें व मां बादामी कुंवर हैं.दो बहनों की शादी हो चुकी है,पर छोटी बहन निरमा के हाथ पीला करने की जिम्मेदारी जनार्दन पर ही थी.बहन की शादी के बाद ही अपनी शादी करने की ठानी थी.अचानक काल के रूप में आये बदमाशों ने परिवार की खुशियों को पल भर में ही छिन ली.