ट्रक लावारिस हालत में बरामदतरवारा (सीवान): सीवान- शीतलपुर मुख्य मार्ग पर जीवी नगर थाने के तरवारा गंडक नहर के समीप तरवारा बाजार के तरफ से बसंतपुर की ओर जा रहे एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जीवीनगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्व शिवनाथ प्रसाद सिंह के पुत्र 65 वर्षीय विश्वनाथ सिंह के रूप में हुई है. विश्वनाथ सिंह रविवार की अहले सुबह साइकिल से अपने रिश्तेदार के घर कैथी गांव जा रहे थे, तभी तरवारा बाजार की ओर से सीमेंट से लदा ट्रक बसंतपुर की ओर जा रहा था. तभी गंडक नहर के समीप साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. विश्वनाथ सिंह को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी. घटना की सूचना पर स्थानीय थाने में पद स्थापित अवर निरीक्षक गौरीशंकर बैठा, सहायक अवर निरीक्षक बिहारी सिंह, बबन सिंह, शस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहंुचे. उधर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने गोरेकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप से लावारिस हालत में बरामद कर थाना ले आयी. इस बाबत अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा ने बताया कि घटना को ले कर परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत
ट्रक लावारिस हालत में बरामदतरवारा (सीवान): सीवान- शीतलपुर मुख्य मार्ग पर जीवी नगर थाने के तरवारा गंडक नहर के समीप तरवारा बाजार के तरफ से बसंतपुर की ओर जा रहे एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जीवीनगर थाना क्षेत्र के उसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement