ट्रक ने बाइक चालक को रौंदा, मौत

भगवानपुर. शनिवार की संध्या सीवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर मलमलिया के पास पांडेय ढाला पर एक ट्रक चालक ने बाइक चालक को पीछे से रौंद दिया. जिससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक चालक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत गांव मटियारी का 55 वर्षीय वकील सिंह बताया जाता है.भगवानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

भगवानपुर. शनिवार की संध्या सीवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर मलमलिया के पास पांडेय ढाला पर एक ट्रक चालक ने बाइक चालक को पीछे से रौंद दिया. जिससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक चालक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत गांव मटियारी का 55 वर्षीय वकील सिंह बताया जाता है.भगवानपुर थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 287/14 दर्ज करायी गयी है. चालक फरारथाने में अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. चालक ट्रक को छपरा जिले के मशरक थाने के पास लगा कर ट्रक छोड़ कर फरार बताया जाता है.लोगों ने जाम की सड़क घटना से गुस्साये लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. मौके पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगांे को समझा बुझा कर जाम हटवाया. थाना प्रभारी राम एकबाल प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट: घायलों का पीएचसी में चल रहा इलाजभगवानपुर. थाना क्षेत्र के मखदुनपुर गांव के बच्चों के बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. जिसमें नयामुदिन के बयान पर भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में सनाउल हक समेत नौ को नामजद किया गया है. घायल हमीद प्रवीण, अलीमुन निशा, मो अदालत, मो इसरसाद, नया मुदिन रोसतन अली का इलाज भगवानपुर पीएचसी मंें चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version