बारिश ने बढ़ायी ठिठुरन ,जनजीवन प्रभावित

फोटो-22-कंपकपाती ठंड से परेशान ग्रामीण 23-बच्चे को ठंड से बचाने के लिए बोरा ओढ़ाती महिला सीवान. रविवार को बूंदा-बांदी के चलते ठंड अचानक बढ़ गयी. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है.सड़कों पर वीरानगी छायी रही. हर कोई ठंड से राहत के लिए आवश्यक इंतजाम करने में लगा रहा. सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

फोटो-22-कंपकपाती ठंड से परेशान ग्रामीण 23-बच्चे को ठंड से बचाने के लिए बोरा ओढ़ाती महिला सीवान. रविवार को बूंदा-बांदी के चलते ठंड अचानक बढ़ गयी. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है.सड़कों पर वीरानगी छायी रही. हर कोई ठंड से राहत के लिए आवश्यक इंतजाम करने में लगा रहा. सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गयी.जिसकी वजह से तापमान गिर कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.सड़कों पर निकले लोग भी ठंड के आगे अपने को बेबस पाकर घरों की तरफ निकल पड़े.जिसके चलते मुख्य मार्ग जहां चहल -पहल रहती है,वहां भी वीरानगी दिखी. रविवार होने के कारण बच्चों के लिए राहत रही, उन्हें कंपकंपाती ठंड में स्कूल जाना नहीं पड़ा. दूसरी तरफ, राहत के लिए लोग अलाव के इंतजाम में लगे रहे. फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोग भी काफी परेशान रहे. उधर अब तक मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए प्रशासन के तरफ से पर्याप्त अलाव व गरम कपड़े का इंतजाम नहीं किया गया है.जिसके चलते लोगों में नाराजगी है.पिछले एक सप्ताह का तापमान(डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम अधिकतम 7 दिसंबर 13 27 8 दिसंबर 12 279 दिसंबर 12 2710 दिसंबर 13 2811 दिसंबर 12 2812 दिसंबर 15 2713 दिसंबर 15 2814 दिसंबर 12 27

Next Article

Exit mobile version