अधूरे स्वास्थ्य केंद्र को पूरा करने की मांग
गोरौल. स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण प्रखंड अंतर्गत आदमपुर गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण अधर में लटका है. स्वास्थ्य केंद्र के लिए गांव के ही भूमिदाता ने महामहिम राज्यपाल के नाम से वर्ष 2010 में ही भूमि को दान किया था. यह देखते हुए कि गांव के लोगों को इस स्वास्थ्य केंद्र […]
गोरौल. स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण प्रखंड अंतर्गत आदमपुर गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण अधर में लटका है. स्वास्थ्य केंद्र के लिए गांव के ही भूमिदाता ने महामहिम राज्यपाल के नाम से वर्ष 2010 में ही भूमि को दान किया था. यह देखते हुए कि गांव के लोगों को इस स्वास्थ्य केंद्र से लाभ होगा. इसके बाद भी विभाग ने केंद्र की भूमि की चहारदीवारी कर के छोड़ दिया. कई बार लोगों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में इसे पूरा करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन बात नहीं बनी. इस केंद्र के लिए चिकित्सक और कर्मी भी आये, लेकिन भवन के अभाव में वे दूसरे स्थान पर चले गये. गांव के लोगों ने अविलंब इसे चालू कराने की मांग की है.