सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वाम दलों का धरना
फोटो-08-धरना को संबोधित करते पार्टी नेता.महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने में सरकार के नाकाम रहने का लगाया आरोप सीवान . सोमवार को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी दलों ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया.आंदोलनकारी नेताओं ने महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने में सरकार के नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए विरोध […]
फोटो-08-धरना को संबोधित करते पार्टी नेता.महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने में सरकार के नाकाम रहने का लगाया आरोप सीवान . सोमवार को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी दलों ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया.आंदोलनकारी नेताओं ने महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने में सरकार के नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी. वाम दलों के संयुक्त आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन में सीपीएम,सीपीआइ,भाकपा माले,फारवर्ड ब्लॉक,एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई,भ्रष्टाचार पर रोक, युवाओं को रोजगार,सौ दिनों मंे काले धन की वापसी के वादे का कोई असर नहीं दिख रहा है. छह माह बीत जाने के बाद भी महंगाई रोक ने की बात तो दूर आलू,प्याज,टमाटर समेत सब्जियां आम आदमी की थाली से दूर है.दूसरी तरफ मोदी सरकार ने एसबीआई से अदानी को छह हजार करोड़ रुपये का लोन दिलवाया. सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं है. मनरेगा व जन वितरण प्रणाली पर रोक लगाने के लिए सरकार साजिश कर रही है. सभा को सीपीआइ के जिला सचिव तारकेश्वर यादव,सीपीएम के चंद्रमा सिंह,अर्जुन यादव,भाकपा माले के जयनाथ यादव,सोहिला गुप्ता, युगुल ठाकुर, गिरधारी राम, सीपीआइ के भोला साह, मुखिया राजेंद्र सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताआंे ने संबोधित किया.अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने की.