नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हुई मरीजों की जांच

फोटो 10- लोगों का नि:शुल्क इलाज करते चिकित्सकपचरुखी . प्रखंड क्षेत्र के महुआरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता नुरूलहक अंसारी के द्वारा किया गया़ शिविर में डॉ एमडी शौकत अली व डॉ रोहित कुमार ने दो सौ मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर दवा का वितरण किया़ नुरूलहक अंसारी ने बताया कि गरीबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

फोटो 10- लोगों का नि:शुल्क इलाज करते चिकित्सकपचरुखी . प्रखंड क्षेत्र के महुआरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता नुरूलहक अंसारी के द्वारा किया गया़ शिविर में डॉ एमडी शौकत अली व डॉ रोहित कुमार ने दो सौ मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर दवा का वितरण किया़ नुरूलहक अंसारी ने बताया कि गरीबों की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं. शिविर में प्रियंका कुमारी, शमशाद अली, एमडी शहनवाज, मुखिया राजेंद्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव, मो सैफ अली, मो इमाम, मो नेयाज व अन्य लोग मौजूद थे़भाजपा के नेतृत्व में ही विकास संभवफोटो 09 रामेशवर सिंह (छोटी)रघुनाथपुर . भाजपा ने यदि टिकट दिया, तो चुनाव अवश्य लड़ूंगा़ ये बातें सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता रामेश्वर सिंह ने रघुनाथपुर में रॉयल विद्या सदन में आयोजित शिक्षक, शहीद व मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के बाद प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं की मांग व सम्मान का हर संभव ख्याल रखा जायेगा़ आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आयेगी व भाजपा की ही सरकार बनेगी़ उन्होंने बताया कि गंठबंधन टूटने के बाद बिहार में विकास की गति ठप हो गयी है़ भाजपा के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है.

Next Article

Exit mobile version