इनौस व आइसा ने निकाला विरोध मार्च

फोटो-12-विरोध मार्च में शामिल संगठन के छात्र व युवाअंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम होने पर भी रेल किराया कम नहीं हुआसीवान. सोमवार को इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस)व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने जन समस्याओं को लेकर शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल छात्र व नौजवान पेट्रोलियम पदार्थों के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 6:01 PM

फोटो-12-विरोध मार्च में शामिल संगठन के छात्र व युवाअंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम होने पर भी रेल किराया कम नहीं हुआसीवान. सोमवार को इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस)व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने जन समस्याओं को लेकर शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल छात्र व नौजवान पेट्रोलियम पदार्थों के आधार पर भाड़ा का निर्धारण करने की मांग कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में छात्र व युवाओं का जत्था बस स्टैंड से रवाना हुआ,जो मुख्य मार्ग होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा.इस दौरान ये लोग ‘दंगा नहीं रोजगार चाहिए,शिक्षा व सम्मान का अधिकार चाहिए’ का नारा लगा रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए इनौस के जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद योगेंद्र यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत गिरती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार रेल किराया तथा राज्य सरकार भाड़े में कमी के लिए कोई पहल नहीं कर रही हैं. आइसा के जिला संयोजक जयशंकर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से ही दंगे का माहौल बना हुआ है. शिक्षा का भगवाकरण करने में सरकार लगी हुई है.अंगरेजी को बढ़ावा देने तथा केंद्रीय विद्यालयों में संस्कृत की पढ़ाई की बाध्यता की जा रही है.उन्होंने शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ व रोजगार व सम्मान के अधिकार के लिए छात्र व युवाओं से गोलबंद होने का आह्वान किया. मार्च में छोटू,राजकुमार,गंगा सागर,सुदामा,गुलशन,मुन्ना सहित बड़ी संख्या में छात्र व युवा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version