विद्युत शिविर बदलने पर जन प्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

प्रखंड कार्यालय की जगह गंडक कार्यालय में लगता है शिविरबड़हरिया . प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग शिविर नहीं लगा कर विभाग के प्रधान सचिव बाला मुरगन डी के आदेश की अवहेलना कर रहा है. विदित हो कि प्रखंड कार्यालय में विद्युत कनेक्शन व बिजली अधि भार का आवेदन लेना है, लेकिन विद्युत विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:01 PM

प्रखंड कार्यालय की जगह गंडक कार्यालय में लगता है शिविरबड़हरिया . प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग शिविर नहीं लगा कर विभाग के प्रधान सचिव बाला मुरगन डी के आदेश की अवहेलना कर रहा है. विदित हो कि प्रखंड कार्यालय में विद्युत कनेक्शन व बिजली अधि भार का आवेदन लेना है, लेकिन विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मनमानी की वजह से यह शिविर गंडक कार्यालय में लगाया जा रहा है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयां हो रही हैं. साथ ही प्रचार-प्रसार के अभाव में उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. बता दें कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने सभी जेइ को निर्देश दिया है कि शिविर का प्रचार- प्रसार लाउडस्पीकर से करना है. प्रमुख किरण कुमारी, मुखिया सुनील कुमार, पूर्व मुखिया बीरेंद्र प्रसाद, सरपंच यासीन कुरैशी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि 20 दिसंबर को लगने वाला विद्युत शिविर प्रखंड कार्यालय में नहीं लगाया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.क्या कहते हैं जेइजेइ पंकज कुमार का कहना है कि जगह के अभाव में गंडक कार्यालय में विद्युत शिविर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि इसका प्रचार- प्रसार किया जाता है.क्या कहते हंै बीडीओबीडीओ राजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि विद्युत शिविर प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाने का प्रावधान है व शिविर प्रखंड कार्यालय में ही लगेगा ताकि किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं हो. उपभोक्ताओं की सुविधाओं का हर हाल में ख्याल रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version